स्व.चौधरी अजीत सिंह की तेरहवीं पर श्रृद्धांजलि अर्पित कर उन्हें किया याद
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम सिंह) उपखंड डीग की उपतहसील जनूथर में केन्द्रीय मंत्री एवं किसानों के मसीहा स्व.चौधरी अजीत सिंह की तेरहवीं पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।इस दौरान कस्बा के चौधरी चरण सिंह स्मारक स्थल पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हवन यज्ञ कर चौधरी अजीत सिंह को श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई।कस्बा के मौंजूद किसानों द्वारा 2 मिनट का मौंन धारण कर चौधरी चरण सिंह एवं उनके सुपुत्र स्व.चौधरी अजीत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।कस्बा के स्थानीय युवा किसान नेता चौधरी चन्द्रपाल सिंह ने चौधरी अजीत सिंह की भारतीय राजनीति में किसानों के हित में लिये गये निर्णयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि चौधरी अजीत सिंह तेवतिया गोत्र से थे जिसकी अधिकांश आबादी कस्बा जनूथर में निवास करती है जिसके चलते उनका कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र से गहरा लगाव रहा।उनके पूर्वजों का निकास भी कस्बा जनूथर से बताया गया जिससे वो समय समय पर क्षेत्र में दौरे करते रहे। चौधरी अजीत सिंह द्वारा कस्बा में अपने पिताजी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की मूर्ती प्रतिष्ठापित कर उसका अनावरण किया।श्रृद्धाजंलि के दौरान युवा किसान नेता चौधरी चन्द्रपाल दरब सिंह पूर्व सरपंच विरमा देवी रामचन्द्र मुकेश चौधरी भवानी पंडित विनोद जांगिड़ सहित कई किसान मौंजूद रहे।