एक तरफा सेवा नियमों के संशोधन संबंधी नियमों का विरोध
गुढा गौडजी (झुंझुनूं, राजस्थान/ चौथमल शर्मा) राज. शिक्षक संघ युवा राज्य सरकार द्वारा किए गए एकतरफा सेवा नियमो के संशोधन संबंधी निर्णयो का विरोध करता है राज्य सरकार ने सेकेंडरी पृ.अ पद समाप्त कर व्याख्याताओं के दबाव में वह पद समाप्त कर पदोन्नति द्वारा भरे जाने का निर्णय सरकार के भेदभाव के रवैये को बताता है
पहले सेकेंडरी पृ.अ पद पर सीधी भर्ती का प्रावधान था सीधी भर्ती से बेरोजगारों व नवनियुक्त शिक्षकों को उच्च पदों पर जाने का मौका मिलता था एक कैडर विशेष के दबाव में आकर सरकार ने सेकेंडरी पृ .अ के साथ द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणीके लाखों शिक्षकों के साथ धोखा किया है। प्रदेशाध्यक्ष आर.सी जाखड व जिला अध्यक्ष महेश झाझडिया ने बताया कि राज्य शिक्षक संघ युवा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की लगातार मांग कर रहा है
शिक्षा मंत्री ने कई बार मीडिया में बयान दिया है की तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लागू की जाएगी लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं किए जा रहे हैं डार्क जोन वह टीएसपी क्षेत्र में कई वर्षों से शिक्षक स्थानांतरण पॉलिसी के अभाव में भरोसे दूर है जिस विषय में स्नातक किया है इसी विषय में पीजी करने पर व्याख्याता बनेंगे इस निर्णय से हजारों सेवारत शिक्षक प्रभावित हुए हैं ।