ग्रामीणों ने स्कूल क्रमोन्नत व सडक मरम्मत की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) उपखंड के गांव अड्डा के ग्रामीणों ने गुरूवार को गांव की जर्जर सडकों को सीसी रोड बनवाए जाने व गांव के प्राथमिक विधालय को क्रमोन्नत कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की ग्रामीणों का कहना था कि गांव के राजकीय प्राथमिक विधालय को खुले 40 साल से अधिक हो चुके है। किन्तु उसे अभी तक क्रमोन्नत नही किया जा सका है। जिससे गांव के छात्र छात्राओं को उच्च अध्ययन के लिए विभिन्न परेशानीयों का सामना करना पडता है। इसी प्रकार स्कूल की ओर जाने वाली सडक सहित गांव की अन्य सडकें भी काफी जर्जर होने से वहां हो रहे गड्डों व उनमें गंदगी व कीचढ भरे रहने से ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले बच्चों को आवागमन में काफी परेशानीयों का सामना करना पडता है। ग्रामीणों का कहना था। कि वह अपनी मांगों व समस्याआंे के समाधान को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर क्षेत्रीय विधायक व सांसद तक गुहार लगा चुके है। किन्तु उनकी अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।