महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली साइकिल रैली
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) केन्द्र सरकार की मोदी नीत भाजपा सरकार की हठधर्मिता और तानाशाही से देश में लगातार बेतहाशा वृद्धि की जा रही हैं और यह वृद्धि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस जैसी वस्तुओ में कर आम जनजीवन का जीवन व्यापन मंहगाई की मार से चौपट कर दिया हैं। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस मे लगातार की जा रही बढोतरी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाडा ने अपने विभिन्न अग्रिम संगठनो और ब्लॉको को बढती कीमतो को कम करने हेतु और आमजन को मंहगाई की मार से राहत दिलवाने हेतु 07 जुलाई से अलग-अलग आन्दोलनो के माध्यम से कार्यक्रम चला 16 जुलाई को रेलवे स्टेशन से जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाडा द्वारा एक विशाल साईकिल यात्रा मोदी सरकार के विरोध मे नारे लगाते हुए, मुख्य बाजारो से होती हुई सूचना केन्द्र चौराहे पर समाप्त कर बढती कीमतो को शीघ्र कम कर आमजन को राहत की मांग की। समापन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने समस्त कांग्रेसजनो और पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए आव्हान् किया है कि जब से देश में मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार स्थापित हुई तभी से देश में मंहगाई, अराजकता का माहौल बन आमजन जीवन अपने जीवन व्यापन को चलाने मे अपंग हो गया हैं।
जिला संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि आज रैली के दौरान जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, संगठन महासचिव महेश सोनी, पूर्व न्यास अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमेन व पीसीसी सदस्य चेतन डिडवानिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, पूर्व सभापति ओमनाराणीवाल, मधू जाजू, ब्लॉक अध्यक्षा मंजू पोखरना, उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, रफीक शेख, कैलाश सेन, धर्मेन्द्र पारीक, ईश्वर खोईवाल, महिला अध्यक्ष रेखा हिरण, जी पी खटीक, उस्मान पठान, जितेन्द्र दरियानी, ओमप्रकाश तेली, ओमप्रकाश मल्हौत्रा, फारुख मंसूरी, हेमराज आचार्य, कैदार भरावा, मोहम्मद हारुन रंगरेज, रेखा भट्ट, शबनम डायर, अनिल डिडवानिया, हमीद रंगरेज, वर्षा दरियानी, बद्री सैन, पृथ्वीराज नकवाल, मुकेश खोईवाल, मुकेश शास्त्री, अजहर खान, प्रकाष ओझा, मोहम्मद सलीम, अजहरुद्धीन शेख, रामलाल गाडरी, योगेश सोनी, रोशन महात्मा, सुरेश बम्ब, पंकज सुवालका, शहाबुद्धीन शेख, अनीस पठान सहित कई पदाधिकारीगण व कांग्रेसजन साईकिल यात्रा में उपस्थित रहें। अध्यक्ष रामपाल शर्मा व संगठन महासचिव महेश सोनी ने अभी कम बारिश से ही शहर में टूटी फुटी सडके एवं नालो के मरम्मत के अभाव मे हुए हादसे में एक बच्चे भविष्य लालवानी को अपनी जान देनी पडी। इस नौजवान की मृत्यु पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए न्यास, परिषद एवं प्रशासनिक अधिकारियो को सीवरेज, शहर मं गढढे टूटी फुटी सडके व नालो को शीघ्र ही दुरुस्त करवाने के निर्देश दिये।