स्काउट इको क्लब का एक परिवार एक पेड़ अभियान शुरू
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेशनल ग्रीन कोर योजनाअंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित स्काउट इको क्लब के एक परिवार एक पेड़ अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर स्काउट एवं पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू के मुख्य आतिथ्य एवं जिला सचिव स्काउट गाइड भीलवाड़ा व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायणलाल जागेटिया की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर किया गया।स्काउट इको क्लब प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी के अनुसार इको क्लब के एक परिवार एक पेड़ अभियान के तहत स्काउट गाइड बालकों एवं इको क्लब सदस्य के परिवारों द्वारा अपने अपने आवास पर एक एक पौधा लगाकर उसके बड़ा पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया जाएगा। इससे पूर्व अतिथियों ने कार्यक्रम में तृतीय सोपान स्काउट- गाइड को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि जिले के 500 स्काउट गाइड इको क्लब के माध्यम से पौधारोपण करवा कर पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों को जिले में गति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विमला मौर्य व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील खोईवाल इंचार्ज प्रधानाचार्य नाहर सिंह मीणा व्याख्याता ममता शर्मा, कौशल्या राव ,व स्काउट -गाइड तथा इको क्लब सदस्य उपस्थित थे।