चम्बल पेयजल योजना के तहत कनेक्शन के नाम पर पैसे हडपने का लगाया आरोप
पक्के निर्माण व ग्रेवल सड़क निर्माण में घटिया सामग्री व धांधली करने का लगया आरोप
भीलवाड़ा जिले के बनेडा पंचायत समिति क्षेत्र के बबराणा ग्राम के ग्रामीणों को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए शुरू हुई चंबल पेयजल योजना में ठेकेदार द्वारा फर्जी रसीद बुक छपवाकर कनेक्शन के नाम पर 2100 रुपए लेकर कनेक्शन नही देने की शिकायत पर ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपना रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने कार्यवाहक सरपंच, सचिव व ठेकेदार ने सांठ - गांठ कर पेयजल कनेक्शन देने के नाम पर पैसों को गबन करने का आरोप लगाया। समाज सेवी विक्रम सिंह शक्तावत सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया की चम्बल परियोजना द्वारा पेयजल कनेक्शन देने के नाम पर ठेकेदार व ग्रामीण शंकर खटीक द्वारा 2100 रूपए की रसीद काटकर कनेक्शन देना था लेकिन ठेकेदार व खटीक ने रूपए लेने के बावजूद भी न रसीद दी न ही पेयजल कनेक्शन दिया। इसमे ग्रामीणों ने कार्यवाहक सरपंच व सचिव पर भी मिली भगत का आरोप लगाया। वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया की तक़रीबन 50 व्यक्तियों को पेसे लिए बिना और रसीद भी नही काटी फिर भी उन्हें कनेक्शन दे दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने गांव में सडक व नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने, शमशान घाट मार्ग पर व्याप्त कीचड़ फेलने, रावला चौक में नाली निर्माण नही होने व पेयजल सप्लाई के लिए बोरिंग खराब होने पर दुरुस्त नही करवाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है
वहीं ग्रामीणों ने पक्के निर्माण कार्य व ग्रेवल सडक निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग में लेने का आरोप लगाते हुए बतया की, दीप सागर तालाब कि आव पर हो रहे पक्की दीवार निर्माण में घटिया सामग्री लगाने, बबराणा से कंकोलिया 4 किमी ग्रेवल सडक निर्माण में लीपा पोती करने, आमली से अमरपुरा ग्रेवल सड़क बनाने में महज खाना पूर्ति व आमली ग्राम में शमशान घाट रोड पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत मिटटी व प्रोटक्शन वाल निर्माण में घटिया सामग्री व धांधली करने दीप सागर एनिकट पर सरकारी योजना के अंतर्गत लाखो रुपये की लागत से बनने वाले दीवार निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। ऐसा आरोप लगाते हुए ग्रामीण निर्माण स्थल पर पहुंचे और ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी के प्रति आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग द्वारा अविलंब तीन दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई नहीं की गई, तो उक्त दीवार निर्माण कार्य को बंद करा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस दीवार निर्माण की शुरुआत से ही बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीण लगातार विरोध प्रकट करते आ रहे हैं। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की शिकायत ग्राम विकास अधिकारी को भी कर दी है लेकिन ग्रामीणों के आरोप को दरकिनार करते हुए ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मनमानी रवैया अपनाते हुए गड़बड़ी का कार्य कराने में लगे हुए हैं। इसी का ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। इस मौके पर ठाकुर उमराव सिंह , दुर्गेश सिंह , वार्ड पंच किशन माली,मोहन लाल तेली सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया की उक्त समस्या का निवारण शीघ्र नही किया गया तो उग्र रूप से धरने प्रदर्शन कर आन्दोलन किया जाएगा।
सोराज मीणा (ग्राम विकास अधिकारी) का कहना है कि:- ग्राम पंचायत द्वारा दीप सागर तालाब पर नरेगा योजना के अंतर्गत करवाया जा रहा दीवार निर्माण गुणवत्ता पूर्वक करवाया जा रहा है मेने मौके पर जाकर जांच की है कोई घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में नहीं ली जा रही है ग्रामीणों का आरोप निराधार है
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा