निजी स्कूल संचालक जबरन मकानों पर जमाये बैठे कब्जा
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जिले में निजी शिक्षण संस्थानों को लेकर काॅग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेश सचिव एवं एनएसयूआई छात्र नेता जिशान शेख ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से निजी शिक्षण संस्थान के नाम पर कतिपय लोगो द्वारा शहर में मकानो को बगैर किरायानामा एवं जबरन कब्जा जमाये बैठे है जिससे शिक्षा विभाग के स्कूल नियमों की खुलेआम धज्जियाॅ उडाई जा रही है तथा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। शेख ने आरोप लगाया कि निजी शिक्षण संस्थाओ के कतिपय लोग निजी शिक्षा को मकान हडपने एवं अन्य आर्थिक कारनामों का व्यवसाय बना दिया है जिससे शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान लगा हुआ है। शहर में इस तरह के कई मामले है जिसमें स्कूल नियमों के तहत भवन सुरक्षा, आर.टी.ई. एवम् शिक्षा निदेशालय के निजी शिक्षण संस्थानो को जारीं दिशा निर्देशो की खुलेआम धज्जियाॅ उडाई जा रही है, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित प्रभारी अधिकारियो द्वारा समय पर भौतिक सत्यापन नहीं कियंा जाना भी शिक्षा एवं छात्र-छात्राओ के साथ खिलवाड है। शहर एवं जिले में ऐसे शिक्षा माफियाओ के खिलाफ जाॅच कर सख्त कार्यवाही की जावे जिससे आम उपभोक्ता एवं छात्र छात्रात्रो के साथ हो रहे खिलवाड को रोका जा सके।