भाजपा कार्यकर्ताओ ने सौंपे ज्ञापन जनसमस्याओ के निदान की मांग
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से गुरूवार को विभिन्न जनसमस्याओ को लेकर उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य को दो अलग अलग ज्ञापन सौपे। जिनमें रवि की फसल को लेकर थ्री फेस विद्युत् आपूर्ति सुचारू किये जाने तथा अधूरे पडे रेल्वे ओवरब्रिज के निर्माण को शीघ्र पूरा कराने जर्जर सडको की मरम्मत कराने सहित अन्य समस्याओ के निदान की मांग की गई। ज्ञापन सौपते समय भाजपा नेता भूराभगत, प्रीतमसूपा, निरंजनसूपा, रिसीबंसल, रितुबनावत ,मनोजशर्मा, अजीतसिहं आदि मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से सौपे गऐ ज्ञापन में बताया है कि गत वर्ष बिजली की समस्या को लेकर बयाना में किये गये किसान आन्दोलन के दौरान विद्युत् निगम के अधिकारियो ने रवि की फसल के लिऐ किसानो को नियमित 8 घन्टे विद्युत् आपूर्ति किये जाने तथा ग्राम पंचायत स्तर पर पर्याप्त क्षमता के विद्युत् ट्रांसफार्मर लगवाये जाने और बिघुत तंत्र को दुरूस्त किये जाने का लिखित समझौता किया गया था। किन्तु अभी तक इस समझौते की पालना में कोई कार्रवाही नही की गई है। अगर विद्युत् निगम ने शीघ्र ही इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही की तो किसान फिर से बिघुत निगम कार्यालय का घेराव कर आन्दोलन करेगे। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से ही सौपे गऐ दूसरे ज्ञापन में बयाना-मुम्बई रेल मार्ग पर कस्बे की जाटव बस्ती व डुमरिया फाटक के पास निर्माणाधीन रेल्वे ओवरब्रिजो का निर्माण चार साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पूरा नही होने से सडक यातायात में आ रही परेशानियो व आये दिन होने वाली सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिऐ इन दोनो ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र पूरा कराये जाने और सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही किये जाने तथा दोनो ओवरब्रिजो के पास सडक यातायात के लिऐ वैल्पिक रास्ते का निर्माण शीघ्र कराये जाने सहित कस्बे की जाटव बस्ती व ओम शान्ति वन के पास स्थित रेल्वे के अन्डरवाईपास मार्गाे में बर्षाे रितु में भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के इन्तजाम कराये जाने और जाटव बस्ती के इस अन्डर पास से लेकर बयाना रेल्वे स्टेशन तक समानान्तर सडक का निर्माण कराये जाने की मांग की है।