रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगो को 250 होम्योपैथिक किट बाटी
पंचायत मुख्यालय पर सोसियल डिस्टनसिंग की पालना करते हुए सोमवार को आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित एवं होम्योपैथिक निदेशालय से अनुमोदित आर्सेनिक अल्बम 30 दवा का लोगो को वितरण सरपंच इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व किया गया ।
डीग - -11 मई :- डीग उपखंड की ग्राम पंचायत अऊ मुख्यालय पर सोसियल डिस्टनसिंग की पालना करते हुए सोमवार को आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पस्तावित एवं होम्योपैथिक निदेशालय से अनुमोदित आर्सेनिक अल्बम 30 दवा का लोगो को वितरण सरपंच इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व किया गया । राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय डीग के प्रभारी डॉ. धीरेन्द्र सिरोही ने बताया कि ग्रामीणों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 दवा की 250 किटो का वितरण किया गया है , उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर ग्रामवासियों को इनके अलावा भीअतिरिक्त किटों का वितरण किया जायेगा । इस अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापक चंद्रभान शर्मा , कल्याण जोशी , राजेश गुप्ता व अनुज शर्मा सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट