ब्रज बानी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान
ब्रज बानी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा कोरोनावायरस को हराने मे प्रथम भूमिका निभाने वाले योद्धा डॉक्टर्स व नर्सों का किया स्वागत सम्मान
भरतपुर || नगर कस्बे में बृज बानी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था नगर के द्वारा आज कस्बे के रेवती देवी बालिका विद्यालय पर कोरोनावायरस जैसी वैश्विक बीमारी के चलते आज कस्बे के डॉक्टर्स एवं उनके समस्त स्टाफ को माला व साफा व सौल और सम्मान पत्र देकर उनका किया गया स्वागत सम्मान इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक वाजिब अली मौजूद रहे और अध्यक्षता नगर कस्बे के एसडीएम मुनि देव यादव ने की कार्यक्रम के दौरान नगर विधायक वाजिब अली ने बताया कोरोना योद्धा जो डेढ़ महीने से इस महामारी से लड़ रहे हैं उनका मान सम्मान किया गया और उन्होंने नगर के एसडीएम सीओ सभी ने मिलकर मनो मिल भी बढ़ाया और आने वाले वक्त में इसी तरह टीम मनाका इस लड़ाई को हम जारी रखेंगे इसके लिए उनसे सुझाव भी लिए जिसके चलते आज कस्बे के व्यापारी संघ से भी चर्चाएं हुई किस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करके जो नियम है जो आदेश है उनकी हम पूरी तरह से पालना करें इनको लेकर आज चर्चा हुई इस मौके पर नगर कस्बे के एसडीएम मुन्नी देवी यादव नगर पालिका नगर के सीईओ नरसी लाल मीणा नगर नगर थाना अधिकारी पार्षद कैलाश मिश्रा कवि अभिषेक अमर कवि हरीश चंद्र शर्मा व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रभु दयाल खंडेलवाल आदि गणमान्य लोग रहे मौजूद
लोकेश ख्नड़ेलवाल