बढ़ने लगा कोरोना का कहर, एक ही परिवार के 5 लोग निकले पॉजिटिव
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शहर में सोमवार को अजमेर रोड पर स्थित सुखाड़िया सर्किल के निकट रहने वाले एक ही परिवार के पांच व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। डिप्टी सीएमएचओ एवं रैपिड रेस्पॉन्स टीम प्रभारी डॉ घनश्याम चावला ने दी न्यूज़ मिरर ऑफ इंडिया को बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में भीलवाड़ा में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव जो आये हैं वो एक ही परिवार के हैं। इस परिवार का एक सदस्य बेंगलुरु से आया था और उसी से सभी को संक्रमण हुआ है। परिवार सहित 40 लोगों की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजी गई हैं। सभी पॉजिटिव को होम आइसोलेट कर दिया गया है। गौरतलब है की भीलवाड़ा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। भीलवाड़ा में दिसंबर से लेकर अब तक एक महीने में कोरोना के 4 दर्जन केस सामने आ गए हैं। इनमें 3 ओमिक्रॉन संक्रमित भी शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने आमजन से पूरी तरह सावधानी बरतने एवं बराबर मास्क लगाने, दो गज दूरी का पालन करने, हाथों को बराबर सैनिटाइज करने एवं भीड़भाड़ भरे इलाकों में नहीं जाने की अपील की है।