पुलिस की बड़ी कार्यवाही 2 करोड़ का ऑन लाइन सट्टा पकड़ा, 11 गिरफ्तार
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये ऑन लाइन सट्टा कारोबार पर दो करोड़ का सट्टा पकड़ा है। उक्त मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जब्त किये हैं। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपितों में देश विदेश के लोग भी शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि ऑनलाईन सटटा कारोबार की लगातार शिकायतें मिल रही थी कि इस अवैध कारोबार से कई परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इसके कारण चोरी, ब्याजखोरी आदि वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुये एडिशनल एस पी गजेंद्रसिंह जोधा, सी ओ सिटी हंसराज बैरवा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस दौरान विगत रात्रि को प्रताप नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा एवरग्रीन कॉलोनी स्थित एक मकान में कई व्यक्ति इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों के जरिये सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं। इस पर प्रतापनगर थानेदार रामस्वरुप मय जाब्ते के मकान पर दबिश दी। मौके पर 11 व्यक्ति ऑन लाइन सट्टेबाजी करते मिले। इस दौरान मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लैपटॉप, 6 मोबाइल, एक डोंगेल, हिसाब रजिस्टर मिले, जिनमें दो करोड़ रुपये के सट्टे का हिसाब किताब लिखा मिला। इन उपकरणों व सट्टा हिसाब लिखे रजिस्टर जब्त कर लिये। पुलिस ने धोखाधड़ी, षड्यंत्र व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
- अवैध सट्टे कारोबार में ये आये गिरफ्त में::-
अभिनंदन ठाकुर पुत्र हरीकिशन ठाकुर निवासी हनुमान मंदिर के पास रामनगर, जितेन्द्र चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान सरगरा निवासी बरसनी, दीपक पुत्र देवी लाल भांभी पटेलनगर, दीपक पुत्र राज सवीता नाई निवासी डी 1-223 संगम विहार थाना लेण्डमार्क जिला साउथ दिल्ली हॉल शारदा चैराहा के पास एवरग्रीन कोलोनी, शेर बहादुर साही पुत्र कर्ण बहादुर साही राजपुत निवासी लकी, जिला कहीलाली नेपाल हाल एवरग्रीन कॉलोनी, आकाश कुमार पुत्र रामउजागर पासवान निवासी ए ब्लॉक 120 ताजपुर पहाडी थाना बदरपुर जिला साउथ दिल्ली हॉल शारदा चौराहा के पास एवरग्रीन कोलोनी, समीर खत्री पुत्र बाबुराम खत्री राजपुत निवासी नेपाल हाल एवरग्रीन कोलोनी, गिरीराज पुत्र मोहन लाल लक्षकार निवासी हनुमान मंदिर के पाास रामनगर , लोकेश लक्षकार पुत्र गिरधारी लाल लक्षकार निवासी शीतला माता गली के सामने जहाजपुर रोड कोटडी हॉल शारदा चैराहा एवरग्रीन कोलोनी, योगराज खनाल पुत्र चन्द्रकांता खनाल निवासी सिहबहीनी जिला बरदिया नेपाल हॉल एवरग्रीन कोलोनी व राजबहादुर पुत्र कमल बहादुर कारकी क्षत्रिय निवासी बहिदलपुर थाना पिपरा जिला कपीलवस्तु नेपाल हॉल शारदा चौराहा के पास एवरग्रीन कोलोनी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया