स्वामी ध्यानगिरी पुण्य तिथि महोत्सव आज रक्तदान शिविर के साथ शुरू
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्वामी ध्यानगिरी महाराज जी की 30वीं बर्सी महोत्सव कल 9 जनवरी रविवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ शुरू होगा । रक्तदान करने के लिए 400 से भी ज्यादा रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम में इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सहित महोत्सव की समुचित तैयारियां पूरी की जा रही है।रक्त संग्रह स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जयपुर, अलवर ब्लड बैंक अलवर, सेठ मक्खन लाल महावर ब्लड बैंक अलवर एवं राजकीय राजीव गांधी चिकित्सालय अलवर के द्वारा किया जाएगा जबकि स्थानीय राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय के डाक्टरों के द्वारा भी स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत 9 जनवरी को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर, 10 व 11 जनवरी को साय 6 बजे आरती एव साय 7 बजे से 9 बजे तक सत्संग-प्रवचन,12 जनवरी प्रातः 10 बजे स्वामी गोविन्दगीरी महाराज के सानिध्य में 500 निर्धन छात्राओ को उनके तयशुदा गंतव्य स्थान पर स्कूल जर्सी,स्कूल बैग एव प्रसाद वितरित किया जाएगा।13 जनवरी को प्रातः 5 बजे प्रभातफेरी, 11:15 बजे ध्वजारोहण,14 जनवरी को प्रातः 9 बजे हवन यज्ञ, 11 बजे कन्या भोज,11:15 बजे सत्संग 12-15 बजे भंडारा,प्रवचन,साय 6 बजे पल्लव, साय 7 बजे बहराणा साहिब का आयोजन किया जाएगा