रेल मंत्री ने रेलवे ट्रेक पर एक महिला व दो बच्चों की जान बचाने वाले हैड कांस्टेबल का किया सम्मान
मकराना / नागौर / मो. शहजाद :- रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर पर तैनात हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा ने दिनांक 17 सितम्बर 2019 को सवारी गाड़ी संख्या 22977 जयपुर जोधपुर एक्सप्रेस में ट्रेन एस्कॉर्टिंग ड्यूटी के दौरान मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के पश्चात एक महिला यात्री व उसके दो बच्चे सहित ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंस जाती है जिसको देखकर हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार मीणा दौड़ कर महिला सहित बच्चों को खींच कर बाहर निकाल लेता है। महिला यात्री व बच्चों की जान बचाने से रेलवे सुरक्षा बल का नाम भी रोशन हुआ।
जिस पर शुक्रवार 27 मई को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा प्रदत वर्ष 2019 के उत्तम जीवन रक्षक पदक को रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव द्वारा पदक स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड के तहत दी जाने वाली राशि एक लाख पचास हजार रुपए पहले ही दे दी गई थी। मुकेश कुमार मीणा के सम्मानित होने के पश्चात शनिवार को जोधपुर पहुंचने पर स्टेशन डायरेक्टर नारायण लाल, राजेंद्र चौधरी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, एलबी यादव निरीक्षक आसूचना शाखा, आरपीएफ कांस्टेबल हेतराम मीणा सहित जीआरपी स्टाफ व रेलवे कर्मचारियों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।