महाराष्ट्र के पंढरपुर धाम में हरिहर कथा यात्रा एवं भागवत कथा का आयोजन
भीलवाडा / बद्रीलाल माली :- श्रीवल्लभ संकीर्तन सेवा संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में हरिहर कथा यात्रा का आयोजन इस बार भगवान श्रीकृष्ण के चार धाम में से एक श्रीनामदेव जी की तपोभूमि श्रीपंढरपुर धाम महाराष्ट्र में परम पूज्य गौवत्स पं "विष्णुश्री"कृष्णतनय जी महाराज शक्करगढ़ के मुखारविंद द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन 8 जून से 14 जून 2022 तक किया जायेगा। अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि यात्रा 5 जुन को भीलवाड़ा से बस द्वारा प्रस्थान होगी और पंच ज्योतिर्लिंग दर्शन करते हुए 17 जून को पुनः भीलवाड़ा पहुँचेगी। कथा को लेकर 150 श्रद्धालुओं हेतु रजिस्ट्रेशन व्यवस्था की गई हैं जिसमे पहले आवो पहले पावो के आधार पर समस्त व्यवस्था उपलब्ध होगी। कथा के मुख्य यजमान बनवारी लाल नकलक ओवन बूंदी वाले होंगे। बैठक में आवश्यक व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई और पहलीबार श्रीक्षेत्र पंढरपुर धाम यात्रा के आयोजन में भक्तजनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।