सड़क मार्ग का चौड़ीकरण कार्य करवाने के लिए विधायक को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
राजगढ़,अलवर
सकट (27 अगस्त) सकट गांव की बड़ी बाड़ी के ग्रामीणों ने गुरुवार को थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा को सड़क मार्ग का चौड़ीकरण कार्य करवाने लिए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए विधायक को अवगत कराया कि गांव सकट से जैसया की ढाणी अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे को जोड़ने वाला सड़क मार्ग अतिक्रमण के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया कि इस सड़क मार्ग से गांव सकट राजपुर बड़ा लाकी बीरपुर देवती कुंडला रामसिंहपुरा प्रधाना का गुवाडा बिधोता नाथलवाड़ा नारायणपुर जोनेटा सहित अन्य कई गांवों के लोग अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे तक पहुंच कर यहां से अलवर जयपुर दौसा सिकंदरा बांदीकुई राजगढ़ बसवा आदि जगह पर पर पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने विधायक से इस सड़क मार्ग का चौड़ीकरण करवाने व निर्माण कार्य करवाने की मांग की है। विधायक को ज्ञापन सौंपने के मौके पर पूर्व प्रधान महंत जयराम दास स्वामी नाथलवाडा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा पूर्व वार्ड पंच घासी राम मीणा हीरालाल सैनी मदन लाल सैनी गंगाधर सैनी राकेश सैनी गिला राम सैनी रामफूल सैनी शिवराम सैनी कल्याण सहाय सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट