थानागाजी में ACB की कार्यवाही: कृषि भूमि की पैमाइश की एवज में मांगी 60000 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
उक्त पटवारी परिवादी को ओके कृषि भूमि की पैमाइश सीमा ज्ञान के लिए बार बार चक्कर कटवा कर परेशान कर रहा था
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) थानागाजी क्षेत्र में एसीबी द्वारा कार्यवाही करते हुए किशोरी हल्का पटवारी प्रकाश चंद मीणा पुत्र श्री कैलाश चंद मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी अंगारी तहसील थानागाजी जिला अलवर हाल पटवारी हल्का किशोरी थानागाजी अलवर को आज दिनांक 24 जून 2022 को सायं सवा 7 बजे परिवादी हरसाय पुत्र सेढूराम जाति कुम्हार निवासी ग्राम ढ़हलावास पुलिस थाना सदर अलवर जिला अलवर की शिकायत पर पटवारी हल्का किशोरी थानागाजी को सीमा ज्ञान एवं पैमाइश की एवज में 60000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर गिरफ्तार किया गया है। एसीबी से एएसपी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी पटवारी प्रकाश चंद मीणा ने परिवादी हरसाय पुत्र सेढुराम जाति कुमार निवासी ग्राम ढ़हलावास पुलिस थाना सदर अलवर जिला अलवर से दिनांक 23 जून 2022 को किशोरी में परिवादी की कृषि भूमि के सीमा ज्ञान पैमाइश की एवज में रिश्वत के रूप में ₹60000 की राशि की मांग की,परिवादी ने 23 जून 2022 को ही एसीबी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की,एसीबी की टीम से विजय सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम अलवर के निर्देशन में प्रेमचंद पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम अलवर में टीम के निर्देशन में 24 जून 2022 को परिवादी हरसाय पुत्र सेढुराम जाति कुम्हार ग्राम ढ़हलावास पुलिस थाना सदर अलवर जिला अलवर ने कृषि भूमि के सीमा ज्ञान एवं पैमाइश की एवज में मांगी गई 60000 रुपए की रिश्वत अपने हाथों से आरोपी प्रकाश चंद मीणा पुत्र कैलाश चंद मीणा उम्र 32 वर्ष ग्राम अंगारी तहसील थानागाजी,थाना थानागाजी जिला अलवर हाल पटवारी हल्का किशोरी तहसील थानागाजी जिला अलवर को दी गई,आरोपी पटवारी प्रकाश चंद मीणा ने कृषि भूमि की सीमा ज्ञान एवं पैमाइश के एवज में ली गई 60000 रुपए की राशि में से 10000 रुपए की राशि परिवादी को वापस लौटा कर 50000 रुपए की राशि अपने बैग में रख ली जो एसीबी की ट्रैप कार्यवाही के दौरानआरोपी के कब्जे से बरामद किए गए। उक्त राशि की बरामदगी पर एसीबी ने कार्यवाही करते हुए किशोरी हल्का पटवारी प्रकाश चंद मीणा पुत्र कैलाश चंद मीणा उम्र 32 साल निवासी ग्राम अंगारी तहसील एवं पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर हाल पटवारी किशोरी हल्का तहसील थानागाजी जिला अलवर को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त ट्रैप कार्यवाही को विजय सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम अलवर ,के निर्देशन में प्रेमचंद पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम, की मय टीम ने अंजाम दिया।