बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों ने बांधे परिंडे
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम् जैन) सूरज की प्रचंड गर्मी के तेवर दिखने लगे हैं जिससे बेजुबान पक्षियों की भी परेशानी बढ़ी है । इसके मद्देनजर नव संवत्सर के सुअवसर पर ड़ीग उपखंड के गाँव अऊ में ग्रामीणों ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे बांधे । इस मौके पर गाँव के पूर्व उप सरपंच पंकज शर्मा ने बताया कि बढ़ते तापमान और तपती गर्मी में चारों ओर पानी की कमी हो जाने से पक्षियों को पीने के लिए सहज ही पानी नहीं मिल पाता है , जिसके चलते गर्मी और प्यास से सैकड़ों पक्षी मर जाते हैं ऐसे में इन बेजुबान प्यासे पक्षियों के लिए दाने - पानी की व्यवस्था करना एक पुनीत कार्य है जिसमें सभी को इस कार्य में आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमारे वेदों और शास्त्रों में निर्बल , असहाय जीवों की सेवा को ही ईश्वर की परम् सेवा बताया गया है । पक्षियों सहित सभी जीव प्रकृति का हिस्सा हैं हमें उनको संरक्षण प्रदान करना चाहिए । इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चंद्रभान शर्मा , वीरेंद्र पटवारी , रमेश फौजदार , कमल पाठक , जितेंद्र जोशी , केके जोशी आदि सहित ग्रामीण मौजूद थे ।