खबर का हुआ असर पनघट योजना के तहत उपनगर पुर में लगी टंकियों से फालतू बह रहे पानी की समस्या का हुआ समाधान
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर नगर परिषद द्वारा लगाई गई पनघट योजना के तहत टंकियों से नल की टूटियां खराब होने की वजह से कहीं महीनों से रोजाना हजारों लीटर पानी फालतू ही बह रहा था जिस पर ग्यारस माता कॉलोनी निवासी रतनलाल आचार्य ने चार दिन पहले आवाज उठाई थी कि जहां एक तरफ सरकार पानी बचाओ अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर हजारों लीटर पानी फालतू बह रहा है जिस पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया इस आवाज को पत्रकार राजकुमार गोयल ने संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया तथा पुर की आवाज व्हाट्सएप ग्रुप में भी यह आवाज उठाई गई जिस पर वार्ड नंबर 2 के पार्षद सूरज विश्नोई ने उक्त समस्या के वार्ड नंबर 1 से संबंधित होने पर भी दो-तीन दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया था तथा उक्त समस्या का समाधान अब कर दिया गया जिससे ग्यारस माता कॉलोनी वासियों में हर्ष व्याप्त है तथा इसके लिए ग्यारस माता कॉलोनी वासी चांदमल विश्नोई, मनोहर लाल आचार्य ,मोहनलाल विश्नोई ,रमेश शर्मा ,ज्ञान मल विश्नोई ,ओम प्रकाश शर्मा ,भेरु लाल माली, गोपाल शर्मा ,शेर सिंह ,सत्यनारायण विश्नोई, शुभम छिपा, वह नारायण तेली सहित समस्त कॉलोनी वासियों ने चारों पार्षदों व पत्रकार गणों जिन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से आवाज उठाई का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया