मच्छरों व पेयजलज संकट से ग्रामीण परेशान, उठी समाधान की मांग
रूपवास,भरतपुर,राजस्थान
रूपवास (25 अगस्त)। उपखंड की ग्राम पंचायत नयागांव में मंगलवार को तहसीलदार सुश्री अलका श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को कोरोना नियंत्रण उपायों को अपनाने की जानकारी देकर उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वहां के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। इस दौरान वहां के ग्रामीणों सहित भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री हरिचंद शर्मा आदि ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गांव में व्याप्त पेयजल संकट व मच्छरों की समस्या का समाधान कराने की मांग की। ग्रामीणों ने व ज्ञापन में बताया गया है कि गांव में अत्यधिक मच्छरों का प्रकोप होने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। वहीं संक्रामक बीमारीयां व मलेरिया फैलने की आशंका बन गई है। घर घर में मरीजों की चारपाईयां लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामपंचायत को चम्बल पेयजल योजना से जोडने के बाबजूद भी वहां के नलों में पेयजल आपूर्ती नही होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड रहा हैै।
- संवाददाता नरेंद्र परमार की रिपोर्ट