गहनाबली में मुख्य रास्ते में जलभराव और कीचड़ से ग्रामवासी परेशान
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड की ग्राम पंचायत सोनगांव के गाँव गहनावली के मुख्य रास्ते में जमा कीचड़ व जल भराव से गांव के बाशिंदों को आवागमन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । जबकि गांव के लोगो के साथ साथ बाहर से आने वाले राहगीर और दुपहिया वाहन चालक आये दिन इस रास्ते से गुजरते समय कई बार चोटिल हो चुके हैं । लेकिन ग्राम पंचायत व पंचायत स्तर के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि बदनगढ गाँव से गहनावली में प्रवेश के रास्ते में गाँव की नालियों और बरसाती पानी भर जाने से यह रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत में करने के बावजूद ग्राम विकास अधिकारी व विकास अधिकारी ने आज तक इस रास्ते की जर्जर हालत को गंभीरता से नहीं लिया है जिसकी वजह से आमजन को खासी मशक्कत और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
।सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चे और पानी भरकर लाने वाली महिलाओं को उठानी पड़ रही है
जो आए दिन इस रास्ते पर फिसल कर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत व उप जिला प्रशासन से जर्जर रास्ते के स्थान पर सीसी सड़क का निर्माण करवाने की माँग की है ।
आशा कुमारी *सरपंच ग्राम पंचायत सोनगांव) का कहना है कि:- "गांव गहनावली के मुख्य रास्ते के शेष भाग में सड़क निर्माण का प्रस्ताव वना कर पंचायत समिति को भिजवा दिया गया है''" ।