गणतंत्र दिवस पर हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) कामां कस्बे में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ब्रज नगरी कामां में जीवन रेखा ब्लड डोनेशन सेवा समिति द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 73 यूनिट रक्त डोनेट किया गया। शिविर में युवाओं ने पूरे जोश के साथ भाग लेकर रक्तदान किया।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम विनोद कुमार मीणा और कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार साहब ने की, जिन्होंने रक्तदान करने और करवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया और जीवन रेखा ब्लड डोनेशन टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि आगे भी ऐसे आयोजन करते रहना।आज के आयोजन में नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीना ने अपने साथी पार्षदों के साथ रक्तदान किया। ओमप्रकाश मीणा ने कहा है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है रक्तदान हमें हर तीन माह में करते रहना चाहिए। आज के रक्तदान शिविर में संस्कार एकेडमी कामां का बहुत सहयोग रहा साथ ही संस्कार एकेडमी के संचालक ने भी अपने परिवार के साथ रक्तदान किया और साथ ही हर 6 माह में रक्तदान कैंप आयोजन करने का आश्वासन दिया। आज के रक्तदान शिविर मे थान सिंह पीटीआई का विशेष सहयोग रहा उन्होंने पूरे कामा क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया और लोगों का जागरूक किया। समिति के सदस्य सोनी और केशव चौधरी का विशेष सहयोग रहा।