गणतंत्र दिवस के मौके पर विधायक ने दिव्यांगों के लिए लगवाया निःशुल्क कैम्प
खेडली (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) खेडली कस्बे के नवकार वाटिका खेडली में कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने दिव्यांगों के लिए निशुल्क शिविर लगवाया जिसमें नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की तरफ से शिविर में दिव्यांगों के लिए निशुल्क ट्री साइकिल व्हीलचेयर जांच एवं ऑपरेशन के लिए शिविर लगाया
इस मौके पर विधायक ने दिव्यांगों की समस्या सुनी और उनके लिए विधायक ने 10,00,000 ₹ रुपए (दस लाख) देने की घोषणा की इस मौके पर सभी समाज सेवी उपस्थित थे और कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने नारायण सेवा संस्थान को 51000 हजार रूपये की राशि नगद भुगतान की गई और सत्यव्रत आर्य पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने 51000/-नगद राशि भुगतान की इस मौके अनिल सिंगल उपखंड अधिकारी कठूमर, संजय गीजगढ़िया अध्यक्ष नगर पालिका खेडली, अधिशाषी अधिकारी पवन गुप्ता ,और इस कैम्प की सारी व्यवस्थाएं की गई पवन जैन, नवकार वाटिका, अमिताभ बैरवा, अवधेश बैरवा ,वीरू बैरवा, रूपसिंह यादव, प्रमोद बंसल, संदेश खंडेलवाल, अमितेश जैन, कैलाश डायरेक्टर, गोकुल गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष समस्त कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे