बालिका विद्यालय में हुआ एड्स दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लक्ष्मणगढ़ की गठित टीम द्धारा विश्व एड्स दिवस के मौके पर हरसाना मोड स्थित कस्तूरबा गांधी राजकीय बालिका छात्रावास में बालिकाओं का हेल्थ चेकअप,स्क्रीनिंग, आवश्यक दवाएं वितरण और एड्स/एचआईवी के बारे मे काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किये गये.. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मनगढ के नर्सिंग अधिकारी आरिफ खान ने बताया की सभी छात्रावास के बच्चो का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन लेवल, शुगर जांच, पल्स–ऑक्सीजन लेवल,पर्सनल हाइजीन चेकअप और आवश्यक दवा वितरित की गई है । एवम इस प्रोग्राम के आयोजित होने से लोगो मे एड्स/एचआईवी के बारे मे जानकारी प्राप्त होगी, सभी व्यक्ति अपनी hiv/aids सम्बद्ध जांचे निशुल्क सभी राजकीय हॉस्पिटल और ICTC सेंटर पर करवा सकते हैं।. इस मौक़े पर आईसीटीसी काउंसलर अब्दुल हमीद,स्वास्थ्य सहायक देवेंद्र जाट,हरिओम योगी,आशा वर्कर पिंकी अटोलिया,गिंदो देवी,विमलेश सैन और वार्डन मौजूद रहे।