झंडारोहण के बाद नाश्ता किया और कुछ ही देर में उतार,कमरे में बन्द कर घर चले गए कर्मचारी
जिम्मेदार कर्मचारी भूले अपनी जिम्मेदारी, किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, रामगढ़ पशु चिकित्सालय का है मामला
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) पशु चिकित्सालय रामगढ़ के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी सुबह झंडारोहण के साथ नाश्ता करने के कुछ ही देर में राष्ट्रीय ध्वज को कार्यालय पर से उतार कर कमरे में बंद कर अपने घर चले गए राष्ट्रीय ध्वज के इस तरह ए समय उतार कर अपमान करने की जानकारी जैसे ही रामगढ़ तहसील दार घमंडी राम मीणा को मिली तो वह पशु चिकित्सालय रामगढ़ कार्यालय में सच जानने के लिए पहुंचे करीब 4:00 बजे पशु चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका देखा यहां चिकित्सालय के बाहर सब्जी की ठेली लगाने वाले ने मुख्य द्वार का ताला खोला तो चिकित्सालय के अंदर राष्ट्रीय ध्वज गायब मिला
आसपास मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि सुबह पशु चिकित्सालय के अधिकारी व कार्मिकों ने झंडारोहण तो किया था लेकिन कुछ समय बाद ही ध्वज को उतार लिया गया
तहसीलदार मीणा ने कार्यालय पर मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार मिश्रा के नाम से लिखें मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो डॉ मिश्रा ने तहसीलदार को बताया कि वह झंडे की सुरक्षा के लिए कर्मचारी नियुक्त कर घर चले गए थे उसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता
पूरे मामले को लेकर तहसीलदार मीणा ने बताया कि यह सीधा-सीधा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला है जिसमें कर्मचारियों द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद कुछ ही देर में राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर कमरे में बंद कर ताला लगा कर चले जाना पाया गया इस पर उचित कार्यवाही की जाएगी