वीडियो कॉल कर साइबर ठग बना रहे अश्लील वीडियो, भाजपा नेता का आया मामला सामने
भीलवाड़ा
वीडियो कॉल के जरिए जहां लोगों को सुविधा मिलती है वही साइबर ठग इस बदलती तकनीक के साथ ठगी के तरीके बदल रहे हैं साइबर ठग युवतियों की ओर से युवकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वीडियो कॉल करते हैं और वीडियो कॉल के दौरान साइबर ठग अपने मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन कर युवको को अश्लील हरकत करने के लिए उकसाते हैं वीडियो बनने के बाद साइबर ठगों को को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं
ऐसा ही कुछ मामला भीलवाड़ा में भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी और ग्राम पंचायत हलेड के पूर्व सरपंच बाबूलाल आचार्य के साथ हुआ है जिन्हें साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाने की कोशिश की है इस संबंध में सोमवार को कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा को उनके द्वारा शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 2 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया था जिसे अटेंड करने पर वीडियो में एक महिला अश्लील अवस्था में दिखाई दी जहां उनके द्वारा पूछने पर सामने से कोई जवाब नहीं आया इसके बाद 3 नवंबर को एक वीडियो मैसेज उनके मोबाइल पर आया जिसमें महिला अश्लील अवस्था में दिख रही है और साथ में एक व्यक्ति भी ऐसी व्यवस्था में नजर आ रहा है और उस व्यक्ति के चेहरे पर आचार्य का चेहरा नजर आ रहा था जिस पर उन्होंने जानकारी करने के लिए पूछा तो स्वयं को फेसबुक फ्रेंड बताया साथ ही यह भी कहा कि यह वीडियो फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए गए हैं इसके बाद 4 नवंबर को उसी नंबर के शख्स के द्वारा पंचायत समिति सुवाणा के सभी पर सरपंचों की लिस्ट उनके नंबर पर भेजी और कहा कि इन सबको वीडियो अपलोड कर दी जाएंगी और तुम्हें बदनाम कर दिया जाएगा
इसके बाद सोमवार को आचार्य के नंबर पर कॉल आया जिनसे आचार्य के द्वारा अटेंड नहीं किया गया इसके बाद उन्हें दोबारा इनके नंबर पर कॉल आया तो उन्होंने अटेंड किया तो अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी प्रमोद राठौड़ बताया और साथ ही धमकी देते हुए वीडियो को अपलोड कर सभी के बीच बदनाम कर देने को कहा और कहां की अगर बेज्जती से बचना चाहते हैं तो रुपए देकर उनकी डिमांड पूरी कर दें
इस सारे घटनाक्रम के बाद आचार्य पुलिस अधीक्षक से मिले और मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गुहार की गौरतलब है कि भीलवाड़ा क्षेत्र में कई लोगों के साथ इस प्रकार का घटनाक्रम हो चुका है और साइबर ठगों के जाल में फंसाने का प्रयास किए जाने की भी चर्चाएं सामने आई हैं