3 साल से फरार 299 सीआरपीसी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) परिवादी द्वारा 16 जुलाई को उपस्थित होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि मैं वह मेरे पिताजी मां एवं पत्नी हमारे घर के अंदर हाल में बैठे हुए थे। अचानक एक राय होकर पूर्ण पुत्र मंतूराम व पूर्ण के लड़के मनीषा कृष्ण व स्त्री शीला व पुत्री करिश्मा और गुड्डन तथा खिलाड़ी पुत्र मंतूराम खिलाड़ी के लड़के जयराम जयराम स्त्री मंगली तथा जल सिंह की पत्नी हाथों में लाठी फर्सी व डंडे लेकर हमारे घर के अंदरघूस आए और आते ही पूर्ण वह खिलाड़ी ने मेरी मां एवं पत्नी के बाल पकड़कर जबरदस्ती अंदर से खींच कर बाहर ले गए जाने लगे एवं उसके सर में साड़ी उतार दी वह बे अदब कर दिया और अंदर से खींच कर रास्ते में पटक दी हम उन्हें बचाने लगे तो सभी मुलजिम उन्हें हमें चारों के साथ लाठी-डंडे पर्सी से मारपीट करने लगे जयराम ने फर्सी मारी जिससे मेरा सिर कट गया दूसरी मारी तो मेरा कान कट गया तथा मेरे पिताजी के मनीष ने सिर में चोट मारी जिससे उनका भी सिर फट गया शेष मुलजिम ने लाठी-डंडों से मारपीट की हम चारों के जगह जगह चोटें आई हुई है थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि इस पर मुकदमा दर्ज कर दिनांक 12 अगस्त को बेहतूकला थाना द्वारा थाना के 299 सीआरपीसी में वांछित अपराधी जय राम पुत्र खिलाड़ी जाती माली निवासी भउपाडा थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को दस्तयाब किया गया। वांछित मुलजिम जयराम पुत्र खिलाड़ी जाती माली निवासी भऊपाड़ा थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को थाना पर दस्तयाब कर लाया गया जिसे बाद पूछताछ तफ्तीश जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया।