शुद्ध के लिये युद्ध अभियान, जिले में हो रही है खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग
1 जनवरी से अब तक 97 खाद्य पदार्थों की हुई सैम्पलिंग:- डॉ. राजेश कुमार
सिरोही (राजस्थान/रमेश सुथार) राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2022 से जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान जारी है। अभियान के अंतर्गत जिले में निरीक्षण की कार्यवाही जा रही है एवं सैम्पल भरे जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 1 जनवरी से 30 जनवरी, 2022 तक 97 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गये।जिससे 19 सैम्पल का रिजल्ट आया है जिससे में 3 सैंपल का रिजल्ट खाना योग्य नही, 1 सैम्पल का रिजल्ट मिस ब्रॉड व 1 सैंपल बस स्टेंडर्ड है इसी के साथ 14 सैम्पल का रिजल्ट पास हुआ है। अन्य सैम्पल का रिजल्ट आना बाकी है। खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य पदार्थों के सैम्पल कार्रवाई जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जारी है। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रखी जायेगी। मिलावट खोरी से जन स्वास्थ्य को नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा