विद्युत चोरी के कारण वार्ड पांच की टंकी हो जाती है ओवरलोड, बार बार होती है लाइन फाल्ट
रामगढ़,अलवर/ राधेश्याम गेरा
अलावडा :- अलावडा के वार्ड नं पांच में उपभोक्ताओं को अंधेरे में रह परेशानियों का सामना करना पडता है। वार्ड पांच के मदनलाल शर्मा,योगेश,अनिल व भूपू पंचायत समीति सदस्य कमला बाल्मिक ने बताया की एक तरफ आम उपभोक्ता मीटर धारक हर माह बिजली का बिल जमा कराने के बावजूद डंगा लगाकर विद्युत चोरी करने वालों कारण परेशानियां उठा रहे हैं तो दूसरी तरफ डंगा लगाकर चोरी करने वाले घरों में कुट्टी की क्षशीन,आटा चक्की ,हीटर चला विद्युत विभाग और सरकार को लाखों रु का चूना लगा रहे हैं। वार्ड पांच के उपभोक्ताओं का कहना है कि हमारी विभाग से मांग है कि हमारे वार्ड में लगे ट्रांसफार्मर का भार अधिक होने के कारण दो ट्रांसफार्मर लगा और नई विद्युत लाइन डाल बार बार होने वाले फाल्ट से राहत प्रदान की जावे। इधर विद्युत विभाग के फिडर इंचार्ज बाबूलाल ने बताया कग ट्रांसफार्मर ओवरलोड नहीं है।विद्युत चोरी के कारण बार बार फाल्ट होना है ।विभाग द्वारा समय समय पर जांच और विद्युत चोरी पकडी जा रही है।इसमें उपभोक्ता यदि चोरी करने वालों के बारे में जानकारी दें तो सीधे उनकी जांच कर वीसीआर भरने से चोरी करने वालों को सबक मिल सके।