पार्षद कर्ण सिंह के प्रयासों से वार्ड वासियों को मिली बिजली समस्या से राहत
खैरथल (अलवर,राजस्थान) खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 8 में लंबे समय से कम वोल्टेज एवं बिजली की समस्या को लेकर आज पार्षद कर्ण सिंह चौधरी के प्रयासों से दुरस्त किया गया। ज्ञात हो कि वार्ड में बिजली कनेक्शनो की अपेक्षा कम क्षमता के ट्रांसफार्मर की वजह से लाइट डिम रहती थी जिससे भीषण गर्मी में बिजली उपकरण नहीं चलने के कारण पानी की समस्या के साथ कूलर, पंखे भी नहीं चल पा रहे थे। इसको ठीक करने को लेकर वार्डवासी लंबे समय से मांग भी कर रहे थे। स्थानीय निवासी हरिओम सैनी के नेतृत्व में लोगों ने पार्षद को समस्या से अवगत कराया। समस्या को लेकर पार्षद करण सिंह चौधरी ने अधिकारियों से मिलकर चर्चा की जिसके उपरांत आज वार्ड में तीन डीपी व ट्रांसफार्मर लगाकर लाइनो को विभाजित कर समस्या का निदान किया गया।
इस दौरान मौके पर सहायक अभियंता अंकित बलौदा, कनिष्ठ अभियंता गौतम प्रसाद रावत, पार्षद कर्ण सिंह, लाइनमैन रोशन, कृष्णकांत, मुकेश के साथ योगाचार्य हरिओम सैनी, बाबूलाल यादव, देवेन्द्र गुरूजी, हरदयाल गुरूजी, रतनलाल सैनी, किशोरी लाल के साथ वार्ड के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। वार्ड निवासियो ने समस्या से राहत मिलने पर प्रसाद का वितरण कर बिजली विभाग का आभार प्रकट किया।
- रिपोर्ट:- हीरालाल भूरानी