पेयजल (पनघट) की समस्या को लेकर विधायक अवस्थी से मिले वार्डवसी
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बापूनगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पिछले के सालों से पानी समस्या को लेकर वार्ड 10 और 11 के वासियों ने विधायक अवस्थी को अ वगत करा कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार वार्ड वासियों ने मिलकर शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को बापूनगर स्वास्थ्य केंद्र में पनघट लगाने के लिए हरीश मानवानी के नेतृत्व में विधायक अवस्थी को अपना प्रार्थना पत्र देकर ए सेक्टर और आई, सेक्टर, व हाऊसिंग बोर्ड व पूर्व पार्षद मीना लिमानी, पार्षद प्रत्याशी कृपाल दास सहित 7 प्रार्थना पत्र दिये गये,जिस पर शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने अपनी सहमति जताई और जल्द पनघट लगाने का आश्वासन दिया,कोलोनी वासियो का कहना है चिकित्सालय में सेंकडो मरीज आते हैं लेकिन अब कोरोना महामारी में मरीजो की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई जहाँ पीने के पानी के लिए और हॉस्पिटल सफाई के लिए पनघट की अत्यधिक जरूरत है, इस दौरान हरीश ओझा, रामेश्वर सूथार, भुपेंद्र राणावत, जितेंद्र मोटवानी, घनश्याम कृपलानी,बरखा विजयवर्गीय, मन्जू सेन, शकुंतला देवी, नवनीत कुमावत, ओमप्रकाश काकाणी, मुकूट शर्मा सहित वार्ड वासी उपस्थित थे
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा