खैरथल में पार्षद के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के खिलाफ वार्डवासियों ने थाना अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा मेजरनामा
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) खैरथल में वार्ड नंबर 35 के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर 13 अप्रैल को जलदाय विभाग के अधिकारी को अवगत कराया था तथा जलदाय की टंकी के पास जलदाय विभाग अधिकारी कर्मचारी वार्ड वासी इक्ट्ठे होकर एवं नगर पालिका के चेयरमैन में वार्ड पार्षद तथा पूर्व पार्षद को अवगत कराया और पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की जिसमें जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पानी की समस्या को देखते हुए शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया वहीं वार्ड की महिला लक्ष्मी देवी पत्नी कालूराम द्वारा गाली-गलौज करना शुरू कर दिया तथा वहां पर सरकारी पाइपलाइन की टंकी के पास राइजिंग लाइन को तोड़ने लगी तथा वहां मौजूद लोगों ने लक्ष्मी देवी को ऐसा करने से रोका तो कुछ समय बाद लक्ष्मी देवी ने विक्रम यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई बताया जा रहा है कि यह झूठा मुकदमा चुनावी रंजिश को लेकर दर्ज करवाया गया था वहीं वार्ड वासियों ने मेजर नामा पुलिस थाना अधिकारी खैरथल एवं पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी को सोपतें हुए बताया कि पार्षद विक्रम यादव व उनके ताऊ अतर सिंह द्वारा महिला से कोई गलत व्यवहार व धक्का-मुक्की नहीं की गई थी वहीं वार्ड वासियों ने कहा कि वे उस वक्त मौजूद थे तथा उनके सामने कोई ऐसी घटना नहीं घटी जिसको लेकर वार्ड वासियों ने एक मेजर नामा थाना अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी को सौंपा है कि महिला द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट झूठी है तथा चुनावी रंजिश को लेकर दर्ज कराई गई है इस मौके पर हरीश सुनील यादव रीना नेहा राजकुमार किशन महेश सपना मेघा देवी हेमलता बनवारी लाल आदि मौजूद रहे
वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग के कर्मचारी हेतराम ने जलदाय विभाग की संपत्ति और कर्मचारी की जान माल की सुरक्षा क्रम में एक्शन जलदाय विभाग अलवर को अवगत कराया कि आनंद नगर पानी की टंकी पर अपनी ड्यूटी दे रहा था उस वक्त बहुत सारी महिलाएं पुरुष एकत्रित हो आए और जलदाय कर्मचारी से अभद्र व्यवहार करने और पानी ज्यादा देने की मांग करने लगे जब उन्होंने समझाने का प्रयास किया कि जितना पानी उपलब्ध होता है उतना ही हम सप्लाई कर देते हैं लेकिन यह लोग आवेशित हो गए और उन्होंने अधिशासी अभियंता चेयरमैन व पार्षद को फोन कर बुलाया तथा महिला लक्ष्मी देवी ने जलदाय विभाग की पाईप लाने का प्रयास किया तथा उसे रोकने का प्रयास किया तूने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी