मानसून के आवागमन से पहले बांध और जलाशयों के रखरखाव में जुटा जल संसाधन और जिला प्रशासन
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) चित्तौड़गढ़ जिले में मानसून के आगमन से पूर्व जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन जिले के सभी प्रमुख बांध और जलाशयों के रखरखाव में जुट गया है जिसमें सभी प्रमुख बांधों के रखरखाव का काम युद्ध स्तर पर जारी है
चित्तौड़गढ़ में अब मानसून के आगमन में करीब एक पखवाड़े का समय रह गया है जिसके चलते अब जल संसाधन विभाग अच्छे मानसून की संभावनाओं को देखते हुए सभी प्रमुख बांध और प्रमुख जल स्रोतों के रखरखाव में जुड़ गया है जिसमें प्रमुख रूप से जिले के प्रमुख गंभीरी बांध सहित कई अन्य बांधों के दरवाजों का रखरखाव किया जा रहा है
इसके बारे में जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार शर्मा ने बताया कि गत वर्ष मानसून के कमजोर रहने से मानसून की बरसात बहुत ही कम हुई थी और जिले के सभी प्रमुख बांध और जलाशय खाली रह गए थे लेकिन इस बार जिस तरह से मानसून के बारे में मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है उसको देखते हुए अच्छी बरसात के संकेत मिल रहे हैं और इससे पूर्व विभाग और जिला प्रशासन मिलकर सभी प्रमुख बांधों और जल स्रोतों के रखरखाव पर ध्यान दे रहे हैं उन्होंने बताया कि प्रमुख तौर पर जिले के सबसे बड़े गंभीरी बांध सहित कई अन्य प्रमुख बांधों के रखरखाव का कार्य अंतिम चरण में है और उनके सभी दरवाजों का परीक्षण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रमुख नदियों से कचरे को साफ करने का काम है किया जा रहा है जिससे कि नदियों का जलस्तर बढ़ सके
- रिपोर्ट:- गोपाल चतुर्वेदी