भिवाड़ी में महिला आत्मरक्षा शिविर का किया गया आयोजन
भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ मुकेश शर्मा) जिला भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के आदेशानुसार पहली बार अंबेडकर भवन सेक्टर 5 भिवाड़ी में दो दिवसीय महिला आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जूड़ों स्पोर्टस एकेडमी से महिला व पुरूष ट्रेनर बुलाये गये थे। जिनके द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को जूड़ों के थ्रो, करांटे की ऑल टैकनिक, टाई कमांडों की ट्रिक सिखाई गई। इसके अलावा बहुत से गुर सिखाये गये हैं जिनकी सहायता से महिलाएं अपनी सुरक्षा कर सकें और अपराधी को परास्त कर सकें। पहली बार आयोजित आत्मरक्षा शिविर में लगभग 250 से अधिक बालिकाओं और महिलाओं ने भाग लेकर आत्मरक्षा के गुर सीखे। ट्रेनर का कहना है कि हम स्कूलों सहित हर जगह बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देना चाहते हैं ताकि वो अपने आप को सुरक्षित रख सकें।