प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा टेबलेट वितरण समारोह किया गया आयोजित
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) ग्रीनलेम के वित्तीय सहयोग से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा जलालपूर गांव में टेबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समुदाय के कक्षा 3 से 5 के सभी बच्चो के लिए टेबलेट वितरित किए गए। टेबलेट में प्रडीजी एप के माध्यम से बच्चे हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय की पढ़ाई कर सकेंगे। समुदाय में कोविड-19 की वजह से काफी दिनों से स्कूल बन्द थे। उस दौरान गांव के युवा लोग अपने गांव के बच्चों की शिक्षा से प्रथम संस्था से जोड़े रखा। उनके इस सहरानीय कार्य को देखते हुए स्वयंसेवकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, विशिष्ट अतिथि वाइस चेयरमैन विक्रम यादव जी रहे। सरपंच प्रतिनिधि रामफल, शेरसिंह पंच, जसविंदर यादव, नीरज यादव, वीरेंद्र यादव, रविंद्र मेहरा, सुनील सैनी पार्षद व पंकज अध्यापक, प्रधानाध्यापक धर्मवीर व समस्त स्टाफगण और गांव से पधारे हुए सभी ग्रामवासी मौजूद थे। प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन से राजेश कुमार ब्लॉक कॉर्डिनेटर, भारत लाल एसआरजी, सतीश कुमार, अशोक, बलकेश, दुर्गेश, जय, चेतना, ममता आदि मौजूद रहे। गांव से जुड़े जनता सेना सदस्य दिनेश कुमार, कप्तान मांड्या, राकेश कुमार आदि को प्रथम संस्था की तरफ से पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन सतीश कुमार ने किया।