सकट से जैस्या की ढाणी मेगा हाईवे को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर जलभराव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट कस्बे की सीनियर हाईस्कूल से जैस्या की ढाणी अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे को जोड़ने वाला सड़क मार्ग इन दिनों खस्ताहाल हो गया है। साथी ही इस सड़क मार्ग पर जगह जगह हो रहे गहरे गड्ढों में बारिश के चलते जलभराव हो रहा है। ग्रामीणों ने छतिग्रस्त सड़क मार्ग पर हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर गुरुवार को सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों सहित ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी ने बताया कि गत वर्ष सकट से जैस्या की ढाणी अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे को जोड़ने वाले इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर हो अतिक्रमण को हटाकर इसे दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर थानागाजी के क्षेत्रीय विधायक कांति प्रसाद मीणा को ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। उसके बाद विधायक ने ग्रामीणों की मांग के अनुसार सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हटाया दिया गया था। साथ ही विधायक द्वारा इस सड़क मार्ग को बनवाने के लिए राज्यसरकार से स्वीकृति जारी करवाई। वही जिस ठेकेदार के इस सड़क मार्ग को बनाने के टैंडर हुए उसने सड़क मार्ग पर स्वीकृत सीसी रोड को तो बना दिया। लेकिन एक वर्ष से ज्यादा समय गुजरने जाने के बाद भी इस सड़क मार्ग पर डामरीकरण नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों यह सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ है। साथ ही सड़क मार्ग पर जगह-जगह हो रहे गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से सड़क मार्ग से गुजरने वाले पैदल यात्रियों सहित दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग से होकर प्रतिदिन सकट सहित गांव नारायणपुर नाथलवाडा बीधोता लाकी बीरपुर खेड़ली प्रधाना का गुवाडा कुंडला देवती नरवास राजपुर बड़ा चील की बावड़ी शोभापुरा टहला व तालाब सहित अन्य दर्जनों गांवो के लोग बसवा बांदीकुई राजगढ़ सिकंदरा दौसा बालाजी सहित अलवर को आते जाते हैं। लेकिन सड़क मार्ग के खस्ताहाल होने के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार से इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है। प्रदर्शन के मौके पर हरिकिशन मीणा स्टेशन मास्टर, राम सहाय सैनी हारया राम सैनी शिव दयाल सैनी, दिनेश सैनी, गिर्राज प्रसाद सैनी, जयनारायण सैनी, राहुल सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। इधर पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता आरडी मीना ने बताया कि इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द डामरीकरण कर दूरस्त करवाने को लेकर ठेकेदार को निर्देश दिए गए। ठेकेदार दो-चार दिन बाद इस सड़क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू कर देगा।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट