मुंडावर में राज्य सरकार द्वारा समर्थन मुल्य पर नही की जा रही गेंहूँ खरीद
मुंडावर, (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) राज्य सरकार द्वारा किसानो को छला गया वही 1 अप्रैल को समर्थन मुल्य से गेहूं खरीद शुरू नही हुई। राज्य सरकार ई मित्रों के माध्यम से किसानो का रजिस्टेशन होना चाहिए था । वह राज्य सरकार ने शुरू नही किया। जिससे मुन्डावर, सोडा वास क्षेत्र के किसान परेशान हो रहे है। भाजपा किसान मोर्चा मुन्डावर वीरेन्द्र सुमन चौधरी ने कहा कि मुन्डावर , सोडावास क्षेत्र के किसान परेशान हो रहे है । केन्द्र सरकार गेहूं खरीद रही है । लेकिन किसानो को इसके लिए खैरथल क्रय विक्रय सहकारी समिति खैरथल में किसानो की गेहू फसल का रजिटेशन किया जा रहा है। इससे मुन्डावर, सोडावास के किसानों को खैरथल जाना पड़ रहा है। सरकार जल्दी इन केन्द्रो पर खरीर शुरू करे। अन्यथा क्षेत्र के किसान शीघ्र राज्य सरकार के विरोध में तहसील मुन्डावर के उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देगे।