रैणी क्षेत्र मे नही टूट रही कोरोना संक्रमण की चैन, 20 नए पॉजिटिव मरीजो के साथ 155 हुई संक्रमितो की संख्या
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी क्षेत्र मे लगातार प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढते ही जा रहे है , इसी संक्रमण की बढती हुई चैन की कडी मे आज गुरुवार को रैणी क्षेत्र मे 20 नये पोजिटिव मरीज आए है
यह जानकारी बीसीएमओ सुगन लाल मीना ने दी है कि आज रैणी क्षेत्र मे 20 नये पॉजिटिव केस आए है , जिनमे 11 महिलाए व नौ पुरुष है
आज रैणी ब्लॉक मे माचाडी मे 06 , और बुचपुरी व रैणी मे 03--03 , नयागाव व डगडगा मे 02--02 , तथा सुइला बास (स्थानीय विधायक का गांव) , नया गांव , ईसवाना मे व गावडी पाटन मे 01--01 मामले आए है , लगातार प्रतिदिन बढते ही बढते नजर आ रहे है , लेकिन आमजन अभी तक भी गांवो मे जबरदस्त लापरवाह बने हुए है , गांवो मे लोग ना तो चेहरे पर ही मास्क लगा रहे है और खूब 10 से 20 लोग झुण्ड के झुण्ड लगाकर 2-2 घण्टे तक बिना काम मे ही बैठे रहते हैं वह भी बिना सोशलडिस्टेंस रहते है जिसका परिणाम यह निकल रहा है कि रोज प्रतिदिन जबरदस्त कोरोना संक्रमण विस्फोट हो रहा है
कोरोना पोजिटिव आज गुरुवार को 11 वे दिन भी 20 नये पोजिटिव केस आने से दुसरी लहर के बढते हुए कुल पोजिटिव मरीजो की संख्या 155 हो गई है
उपखण्ड अधिकारी , तहसीलदार , बीडीओ , व पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र मे आमजन का सहयोग नही मिलने के कारण लगातार प्रतिदिन केस बढते ही बढते जा रहे है जिसके फलस्वरूप अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी क्षेत्र का जिसमे कोविड-19 की दुसरी लहर का ग्राफ बढता ही जा रहा है