हिल रही थी सड़क पर खड़ी एंबुलेंस, झाँक कर देखा तो उड़ गए सबके होश, आपत्तिजनक हालत में चार गिरफ्तार
कोरोना काल में मरीजों के लिए एंबुलेंस की किल्लत से हर कोई वाकिफ और दूसरी और एंबुलेंस में मनाई जा रही रंगरेलियां
वाराणसी (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) मामला उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले का है जहां कोरोना संकट के बीच एक एंबुलेंस में रंगरेलियां मनाते हुए 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है हम आपको बता दें कि मामला वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद क्षेत्र का है, जहां चौकी के सामने खड़ी एक एंबुलेंस को लंबे समय से हिलते हुए देखा लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस वहीं खड़ी रही तो लोगों ने उस में मरीज होने की शंका व्यक्त की जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पास पहुंचकर देखा तो सभी लोगों के होश उड़ गए एंबुलेंस में तीन युवक और एक युवती को आपत्तिजनक हालत में देखा, एंबुलेंस में रंगरलियां मना रहे युवको व युवती को थाने ले आए, पुलिस ने इस मामले को लेकर एंबुलेंस को सील करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ घटना में शामिल युवक युवतियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है बताया जा रहा है कि एंबुलेंस वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र के निजी अस्पताल की है और किसी व्यक्ति ने उसे किराए पर ले रखा था जो एंबुलेंस से मरीजों को लाने ले जाने का काम करता था