भक्ति और सेवा के बिना संपूर्ण जीवन है बेकार:- संत मंगतराम
गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने सेवादारों के साथ सौ वर्षीय सद्गुरु मंगतराम महाराज का पूजन कर लिया आशीर्वाद
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम के पवित्र मनन दीप द्वारा सत्संग और गुरु पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने सेवादारों के साथ मिलकर अपने सौ वर्षीय सद्गुरु मंगतराम महाराज की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। वहीं मां गायत्री के 10 करोड़ से अधिक जप करने वाले दुर्लभ संत मंगत राम महाराज भांकरी वाले ने कहा को जो लोग भक्ति नहीं करते, सेवा नहीं करते, ऐसे लोगों का जीवन बेकार है
पूज्य संत मंगतराम महाराज ने कहा कि भक्ति से हमें इस लोक और परलोक की खुशी मिलती है ओर जीवन सफल होता है सच्चा आनंद मिलता है। उन्होंने कहा कि जीवन में धर्म होना आवश्यक है,भक्ति जरूरी है। वही गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि सद्गुरु से ही हमें दिव्य ज्ञान प्राप्त होता है और ईश्वर की प्राप्ति होती है। गुरुदेव ने कहा कि सद्गुरु की दया के बिना हम आध्यात्मिक पथ पर नहीं चल सकते ओर सच्चा आनंद हमें नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि सद्गुरु ही हमें मोक्ष का रास्ता दिखाते हैं और हीरे जैसा जन्म देते हैं। हमारी आत्मा से अंधकार को दूर करके ज्ञान रूपी प्रकाश देते हैं इसलिए ही हमारे जीवन में सद्गुरु होना परम आवश्यक होता है।