शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, कलाकंद, डोडा बर्फी के आठ सेम्पल भरे
खैरथल / हीरालाल भूरानी
राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत शनिवार को उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण के नेतृत्व में चार कारखानों पर छापा मारकर मिठाइयों के सेम्पल लिए गए। कस्बे के जसोरिया कालोनी स्थित भगवान दास मिल्क शाप के कारखाने से डोडा बर्फी, मिल्क केक व कामधेनु मिल्क प्रोडक्ट्स के कारखाने से कलाकंद, विजय डेयरी के कलाकंद व देशी घी तथा आनंद दूध डेयरी के कारखाने से कलाकंद, डोडा बर्फी व देशी घी के सेम्पल लिए गए। कार्यवाही के दौरान कस्बे की सभी मिल्क डेयरियों व कलाकंद बनाने वाले कारखानों पर हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, पुलिस उपाधीक्षक अतुल अग्रे,नायब तहसीलदार मोनिका शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आसमदीन, थानाधिकारी फूल चंद मीणा, राजस्व विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
इनका कहना है : इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि दीपावली पर्व पर मिठाइयों में मिलावट की आशंका को देखते हुए कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही दीपावली तक नियमित जारी रहेगी।मिलावट खोर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।