प्रशासन की सख्ती का इंतजार क्यों..
अपने परिवार की रक्षा हेतु स्वघोसित कर्फ्यू का पालन करना शुरू कर दे और बेवजह बिल्कुल बाहर न निकले, सिर्फ अत्यंत आवश्यक होने पर ही चिकित्सा कारणो से ही बाहर निकले
अलवर
क्या अलवर वासी सचमुच यहां प्रशासन की सख्ती का इंतजार कर रहे है, क्या अलवर वासी इतने शिक्षित नही है कि अपनी ओर अपने परिवार की रक्षा हेतु स्वघोसित कर्फ्यू का पालन करना शुरू कर दे और बेवजह बिल्कुल बाहर न निकले, सिर्फ अत्यंत आवश्यक होने पर ही चिकित्सा कारणो से ही बाहर निकले। अगर प्रशासन को ही अलवर वासियो को कंट्रोल करना है तो लानत है ऐसे सभी लोगो को अपने आप पर जो खुद को शिक्षित कहते है और लोग अगर प्रशासन की ही सख्ती का इंतजार कर रहे है तो प्रशासन को बिना देरी किए महाकर्फ्यू लगा देना चाहिए अलवर में, क्यों RED जोन का Wait कर रहे है, क्या अलवर वासी अपने किसी भी प्रियजन को खोने के बाद ही घर बैठेंगे तब उनके पास भी कोई बैठने भी नही आएगा क्योंकि इसकी अनुमति प्रशासन ने दे नही रखी। आखिर में वही सवाल: क्या सचमुच तभी अलवरवासी घर से बेवजह निकलना बन्द करेंगे जब प्रशासन सख्ती करेगा।
Er चन्द्रप्रकाश कुमावत
जिला प्रबन्धक, अलवर
सीएससी, ई-गवर्नेंस सर्विस