सरकारी नियमों की अवहेलना करने पर दोपहिया व चोपहिया वाहनों के पुलिस ने काटे चालान
मास्क नही लगाने वाले लोग तथा नबाबी शहजादों पर रैणी पुलिस ने कार्यवाही कर उतारी खुमारी लगाया जुर्माना रैणी कस्बें में वाहन चालको तथा आमजन लोगो को मुंह पर मास्क नही लगाने वाले लोगो पर भी रैणी पुलिस के द्वारा जुर्माना लगाकर कार्यवाही की रैणी पुलिस थाना अधिकारी अवतार सिंह ने कहा की लाँकडाउन को लेकर जनसुरक्षा को देखते हुए कस्बा सहित अास पास के क्षैत्रों में पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही हैं
रैणी अलवर
लो भई आखिर आ ही गई रैणी पुलिस एक्शन फोर्म में यह बात हम इसलिए कह रहें है की यदि आप अपने घर से बिना मास्क लगाये अपना दोपहिया वाहन पर एक या उससे अधिक सवारी लेकर निकल रहे है तो आपके लिए यह खतरे से कम नही होगा क्यों की कानूनी कार्यवाही को लेकर सरकारी नियमों की पालना कराने के लिए रैणी पुलिस अब सख्ती से पेश आ चुकी हैं सरकार के लाँकडाउन आदेशो की पालना कराते हुए दोपहिया मोटर व्हीकल वाहनों पर एक व्यक्ति से अधिक लोग तथा चौपहिया वाहनों मे 2 या 3 से अधिक लोग बैठने पर जबरदस्त कार्यवाही की गई रैणी कस्बे में आज फोर्म में आई रैणी पुलिस ने कानूनी नियमों का उलंघन करने वाले नबाबी शहजादों की खुमारी को उतारकर चालान कांटे तथा उचित कार्यवाही कर सबक सिखाया तथा आगे से नियमों की सख्ती से पालना करने की बात भी कही वही दूसरी तरफ रैणी कस्बें में वाहन चालको तथा अामजन लोगो को मुंह पर मास्क नही लगाने वाले लोगो पर भी रैणी पुलिस के द्वारा जुर्माना लगाकर कार्यवाही की रैणी पुलिस थाना अधिकारी अवतार सिंह ने कहा की लाँकडाउन को लेकर जनसुरक्षा को देखते हुए कस्बा सहित अास पास के क्षैत्रों में पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही हैं तथा अावागमन यातायात करने वाले दोपहिया व चोपहिया वाहन मालिको पर नियमों की अवहेलना करने व पालना नही करने वालो पर कार्यवाही की जा रही हैं बाहर से अाने वाले लोगो पर सख्ती से नजर रखकर अंदर बिना प्रशासन की अनुमति बगैर प्रवेश नही दिया जा रहा हैँ। रैणी पुलिस ने कस्बें मे आज सब्जी मंडी तथा मुख्य बाजारों सहित अनेक जगहों पर भीड़भाड़ करने वाले लोग तथा असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की सब्जी दुकानदारो को भीड़ नही करने तथा रास्ते में वाहन खड़ा नही करने की बात कहकर कानूनी कार्यवाही करने की बात कहीं रैणी थानाअधिकारी अवतारसिंह का जनता के लिए संदेश है की मोटरसाइकिल वाहन पर एक से अधिक व्यक्ति बैठकर ना निकले तथा चौपहिया वाहनों मे 2 या 3 से अधिक व्यक्ति बैठकर यात्रा या सफर तय ना करें बिना मास्क मुंह पर लगाये अपने घर से बहार ना निकले लांक डाउन नियमों का पूर्णतया पालन करें तथा वेबजह घर से बहार ना निकले नही तो रैणी पुलिस कार्यवाही करेगी यह सब नियमों पालन करने व कराने की जिम्मेंदारी अब अाम जनता को तय करनी है की कोरोना कहर से केसे बचा जाये अपनी सुरक्षा केसे की जाये यह सभी बातों को ध्यान में रखकर अपना कार्य सुरक्षा से करें।
रैणी से योगेश गोयल की रिपोर्ट