सोशल डिस्टेन्स की नही हो रही पालना सब्जी मंडी मे लोग बेफिक्र होकर घूम रहे है
बहरोड क्षेत्र के अधिकतर सब्जी विक्रेता दिल्ली की सब्जी मंडी आजादपुर जाते है जिसके बाद अलवर के बानसूर व कोटकासिम में आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेन्स का पालन नही कर रहे है
बहरोड
देश मे लोकडाउन होने कर बाद लगातर बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद भी बहरोड सब्जी मंडी में हजारों की संख्या में आये सब्जी खरीदने व बेचने वाले लोगो के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने व मुहं पर मास्क नही लगाने के बाद अपने आप को खतरे में डाल रहे है । क्षेत्र के अधिकतर सब्जी विक्रेता दिल्ली की सब्जी मंडी आजादपुर जाते है जिसके बाद अलवर के बानसूर व कोटकासिम में आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ।
ऐसे में अगर यहां पर एक भी कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो बहरोड प्रशासन सब्जी कर लिए बड़ा घातक सिद्ध हो सकता है । इससे पहले भी बहरोड के मिलकपुर गांव में एक पॉजिटिव आया था । जिसमे प्रसासन के हाथ पांव फूल गए थे । लेकिन उसके बाद भी प्रशासन कोई सबक नही ले रहा है । अगर कोई भी एक केश कोरोना का मिलता है तो क्षेत्र के लिये अच्छा नही होगा । सब्जी मंडी में जिस तरह से भीड़ देखने को मिली इससे तो अनेक सवाल खड़े कर रहा है ।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट