मोलश्री का पौधा लगाकर की मानसून की मनोकामना
चिराना (उदयपुरवाटी, झुंझुनू/राजस्थान) टोंक छिलरी रोड स्थित मालियो की ढाणी की उच्च मध्यमिक विद्यालय परिसर में तुलसी सहित कई छायादार व फलदार पेड़ लगाकर हरित क्रांति लाने का संदेश दिया। इस से पूर्व भी टोड़पुरा लिंक रोड स्थित कुमावत वाडी में पर्यावरण प्रिय व अपनी बेटी के जन्म दिन पर एक सौ पोधे लगाकर 8वा जन्म दिन मनाने वाले सुरेन्द्र सिंह धाबाई ने मोलश्री का पेड़ लगाकर अच्छे मानसून की मनोकामना की और कहा कि जब तक हम प्रकृति का श्रृंगार इन पेड़ों से नहीं करेगे तो कई आपदाओं के शिकार होते रहेंगे। एक सवाल के जवाब में धाबाई ने कहा कि मैं पिछले चार साल से मेरी बेटी खुशांत का जन्मदिन सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न तरह के पोधे लगाकर मानता आया हूं और कुछ पौधे में लगाने के लिए लोगो को भी बांट देता हूं, और यही सरोकार मैं इस जगह पर पोधा लगाकर पूरी की है। इसके अतिरिक्त अन्य जगहों पर भी इस मानसून में पेड़ पौधे लगाता रहूंगा। पुनीत कार्य में मेरे मामा का बेटा शीशराम खटाना भी मेरा सहयोग करता रहा है। समाज सेवी डॉ राजेंद्र कुमावत ने भी इस मौके पर हौसला अफजाई की है और कहा पर्यावरण के क्षेत्र में यह सराहनीय कदम है। पौधा रोपण कार्य में राजू सैनी व अभिषेक कुमावत भी मौजूद रहे।