जिन्दल सॉ लिमिटेड के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) पुर संघर्ष समिति द्वारा जिन्दल सॉ लिमिटेड के खिलाफ उग्र आंदोलन करते जिंदल के खिलाफ़ सभापति राकेश पाठक को ज्ञापन सौपा इस दौरान प्रदर्शन कारियो ने बताया की हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रीब्युनल ने पुर के मकानो एवं सार्वजनिक स्थलों में आई दरारों के लिए दोषी माना है। व प्रदूषण विभाग ने अपनी रिपोर्ट में पुर के तालाब में जिन्दल शॉ लिमिटेड द्वारा छोड़े जा रहे केमिकल युक्त पानी से तालाब का पानी को भी दुषित बताया है।
वहीँ पूर्व में भी नगर परिषद व जिन्दल शॉ लिमिटेड के बीच एग्रीमेन्ट में पुर के तालाब को स्वच्छ पानी से भरने के लिए पोईन्ट अंकित किए लेकिन उसने आज तक ऐसा नहीं किया। जिससे उस तालाब से सिंचित जमीने व फसले खराब हो गई जिससे किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। तथा पर्यावरण के नाम पर भी आज तक कोई पेड़ पौधे नहीं लगाये व चिमनी से निकलने वाले धुएँ व धूल से और पर्यावरण बिगड़ गया हैं ,जिससे गांव में चर्म रोग फैला है।
एग्रीमेन्ट के अनुसार कार्यवाही नहीं करने पर भीलवाडा से जिन्दल को दिया जाने वाला पानी बंद करके उसको पाबंद किया जावे ताकि पुर की जनता को राहत मिल सकें।