गुरलाँ मे भोलेनाथ के जुलूस में महिला अखाडे का प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र
भगवा रंग में सराबोर हुआ गुरलाँ
गुरलां (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर स्थित गुरलाँ गांव में फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चथुर्दशी पर महाशिवरात्रि का पर्व देश भर में मनाया जा रहा है साथ गुरलाँ गांव में शिवरात्रि पर भोले की जुलूस बडे धूमधाम से मनाया गया डिजे पर नाचते झूमते भोले के भक्तों ने हर हर महादेव, भोले भोले के नारे के साथ चल रहे थे गांव में भक्तिमय महौल हो गया पुरे गाँव को भगवामय कर दिया गया हर मकानों व चौराहे पर भगवा ध्वज लगाएँ दुर्गा अखाड़ा भीलवाड़ा का प्रदर्शन से ग्रामीणों ने लडकियों के प्रदर्शन से ग्रामीणों ने प्रशंसा की नीलकंठ महादेव मंदिर में फलो का प्रसाद वितरण कियानिलकटं महादेव मंदिर पर महा आरती के बाद 251कीलो दुध की खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया
गुरला संवाददाता बद्री लाल माली ने बताया कि गुरलाँ बसस्टेण्ड स्थित महादेव मंदिर में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी 50 किलो दुध भाग का प्रसाद वितरण किया गया बाजार के महादेव मंदिर में भी प्रसाद वितरण किया गया गावों के तीनो मन्दिरों में लाईटिग, फूलों से सजावट की गई शिवमंदिर मे भक्तों की भीड़ लगी रही बसस्टेण्ड पर 41 फिट के खम्भे पर भगवा ध्वज लगाया गया