कोरोना वायरस के कर्मवीर महिलाओं का किया मदर्स डे पर सम्मान
थाना अधिकारी एवं महिला मंडल के द्वारा सरकारी अस्पताल ओर पुलिस थाने में तैनात सभी महिला डाक्टर,कर्मचारियों एवं महिला पुलिस की जवानो को व आरएसी की महिला जवानो को फूल माला, साफा , सैनिटाइजर और मास्क देकर सम्मानित किया गया
बहरोड अलवर
ज्ञान गंगा सोसायटी एवं अखिल भारतीय जांगिड़ युवा प्रकोष्ठ बहरोड़ एवं ग्लोबस स्प्रिट के तत्वाधान में रैफरल अस्पताल ओर पुलिस थाने मे सम्मान समारोह आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना वायरस के समय सरकारी अस्पताल और पुलिस थाने में कार्यरत महिलाओं का सम्मान करके मदर्स डे मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहरोड थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा की गई । साथ ही थाना अधिकारी एवं महिला मंडल के द्वारा सरकारी अस्पताल ओर पुलिस थाने में तैनात सभी महिला डाक्टर,कर्मचारियों एवं महिला पुलिस की जवानो को व आरएसी की महिला जवानो को फूल माला, साफा , सैनिटाइजर और मास्क देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए ग्लोबस स्प्रिट के हेड राजेश मलिक ने कम्पनी से ही सभी महिला को मदर्स डे के शुभकामनाएं दी इस दौरान ज्ञान गंगा सोसायटी की रेखा गोयल , निशा यादव ने बताया कि मदर डे पर हमने कोरोना वायरस की कर्मवीर महिलाओं का सम्मान किया है जिससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। जांगिड़ समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश जांगिड़ ने कहाँ की अक्सर लोगों के द्वारा घर पर ही मनाया जाता है लेकिन आज कोरोना कर्मवीर महिलाएं जैसे डॉक्टर , नर्स , महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा दिन रात मेहनत करके कोरोना वायरस से लोगों को बचा रही है ।यह एक महान कार्य है हम लोगों को भी शोषल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन की पालना करनी चाहिए ।इस दौरान डाक्टर सुरेश यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से कर्मचारी और डॉक्टरों का उत्साह वर्धन होता है। जिससे वह समाज में और ज्यादा बढ़ चढ़कर कार्य करती है । इस दौरान डॉक्टर आदर्श अग्रवाल, डॉक्टर अल्का यादव , डॉक्टर प्रियंका यादव, डॉक्टर आमित यादव ,डॉक्टर शैलेश यादव, सोनिया डोकवाल, प्रियंका शर्मा ,अनिल कुमार , जितेंद्र शर्मा , गुलशन भारद्वाज मौजूद रहे।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट