पीने के पानी की समस्या को लेकर उपखंड कार्यालय पहुंची जाटव बस्ती की महिलाएं
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गांव शाहपुर की जाटव बस्ती में पीने की पानी की समस्या को लेकर बस्ती की महिलाओं ने उपखंड कार्यालय पहुच कर एसडीएम हेमन्त कुमार को ज्ञापन देकर पीने के पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत बरई के गांव शाहपुर की जाटव बस्ती में करीब दो साल पहले चम्बल परियोजना की सर्बे कर पीएसपी पॉइंट निर्धारित किए गए थे। लेकिन चंबल परियोजना की कार्यकारी कंपनी ने पीएसपी पॉइंट को पूर्व निर्धारित स्थानों के स्थान पर मनमाने ढंग से अन्य जगह लगवा दिया है। जिसके चलते गांव में जाटव बस्ती के वाशिंदों को पीने के लिए पानी नही मिल पा रहा है और पानी को लेकर लोगों में आए दिन झगड़े हो रहे हैं और बस्ती के लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है ।