नगर कस्बे में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया मटका फोड़ धरना प्रदर्शन
भरतपुर जिले के नगर कस्बे में बढ़ते गर्मियों के प्रकोप को देखते हुए आमजन काफी परेशान है और गर्मियों में पानी की मांग भी ज्यादा हो जाती है जिसको देखते हुए संबंधित विभाग पहले से ही तैयारियां करता है लेकिन नगर कस्बे के मोरी मोहल्ला,तिवाड़ी मोहल्ला, कोली मोहल्ला पाँवपिता मोहल्ला ,मेन बाजार में पूर्ण रूप से सप्लाई नहीं आ रही है तथा मोरी मोहल्ला पर सभी वाल लीकेज हैं उन सभी वालों से लगातार 4 घंटे पानी व्यर्थ बहता रहता है उन्हें सही करा कर पानी व्यर्थ नहीं बहे जिस की मांग की है नगर कस्बे में गत 2 माह से चंबल के मीठे पानी का आधा कस्बा उपयोग कर रहा है जबकि उपरोक्त सभी मोहल्ले चंबल के पानी से महरूम है वही पानी सप्लाई देने वाले कर्मचारी के खिलाफ भी रोष व्यक्त किया,ओर कहा कि राजनैतिक दबाब के चलते पानी सप्लाई समय पर नही होती है , पेयजल सप्लाई समय पर भी नहीं की जा रही है और ना ही पूर्ण रूप से हो रही है तथा चंबल परियोजना के तहत नगर कस्बे में कुछ मोहल्लों में पानी आ रहा है और कुछ मोहल्लों में नहीं आ रहा है जिसको देखते हुए आज नगर कस्बे के खोड़की मंदिर के पास मौजूद जलदाय विभाग पर महिलाओं ने मटका फोड़ कर धरना प्रदर्शन किया और संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की पार्षद पवन चौथानी सहित कई महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे , इसके चलते सूचना पर विभाग के सहायक अभियंता कुलदीप सिंह ने महिलाओं की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।